नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस अभियान से जोड़ने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने का विशेष अभियान 25 नवंबर में शुरू हुआ है। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, कोटेदार, शिक्षक, प्रधान, सचिव और जन सूचना केंद्र संचालक पात्र परिवारों के कार्ड बनवाने में सहयोग करें। वे आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन कराएं। लाभार्थियों को सूचीबद्ध अस्पताल भेजकर या टोल-फ्री नंबर 14555 और 180018004444 पर कॉल करवाकर कार्ड बनवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...