आगरा, मई 25 -- सिकंदरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के मैनेजर जसवंत जॉनसन ने मरीज के दो तीमारदारों के खिलाफ गाली गलौज और इलाज का शुल्क न देने पर मुकदमा दर्ज कराया है। मैनेजर जसवंत जॉनसन ने पुलिस को बताया कि 21 मई रात 2:30 बजे प्रेमवती (65) नामक मरीज को भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने परामर्श के बाद मरीज को स्टेंट डालने की सलाह दी। मरीज के तीमारदार ओमप्रकाश और हरी सिंह ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। कोई भी पॉलिसी कार्ड न होने का दावा किया। मरीज को स्टेंट डलने के बाद दूसरे दिन परिजन आयुष्मान कार्ड ले आए और मेडिकल खर्च न देने की बात कहने लगे। उन्हें समझाया गया कि सर्जरी होने के बाद आयुष्मान कार्ड से इलाज होना संभव नहीं है। ओमप्रकाश ने इलाज के पैसे देने से साफ मना कर दिया। डॉक्टर और चिकित्सकों से गाली गलौज करने लगे।

हि...