सहारनपुर, जून 11 -- सहारनपुर वार्ड संख्या 27 स्थित शाकुंभरी विहार के प्रभा एकेडमी में एक दिवसीय विशाल स्वास्थ्य जांच एवं आयुष्मान कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान 150 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। इसके अतिरिक्त 30 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 70 से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। महापौर डॉ. अजय कुमार ने न केवल शिविर का उद्घाटन किया, बल्कि इसके आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वयं एक चिकित्सक होने के नाते, उन्होंने शिविर में आए कई मरीजों की व्यक्तिगत रूप से जांच की और उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...