मधुबनी, मई 24 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला में 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय तथा समाहरणालय के अलावा पार्क एवं मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे। सभी काउंटर पर कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने इसके लिए गुरुवार देर शाम वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से अच्छादित किया जा सके। उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि वा...