गिरडीह, जून 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केन्द्र की बेहद लोकप्रिय योजना आयुष्मान भारत जिले के मरीजों को टेंशन दे रही है। हफ्ते में रविवार के दिन तो मरीज और उनके परिजन घबराने लगते हैं। कारण कि अस्पतालों में योजना के लाभार्थी मरीजों को रविवार को भर्ती नहीं मिलती है। इस पर अस्पतालों द्वारा तर्क दिया जाता है कि रांची में इससे सम्बंधित इंश्योरेस कंपनी का कार्यालय रविवार को बंद रहता है। इस वजह से मरीज के इलाज को लेकर उधर से एप्रूवल नहीं मिल पाता है। इसकारण लगभग निजी अस्पतालों में रविवार को मरीज की भर्ती पर ब्रेक लगा रहता है। ऐसे में सुदूर प्रखंड अथवा दूर-दराज के मरीजों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है या तो उन्हें वापस घर लौटना पड़ता है, या गंभीर मरीज होने पर निजी खर्च से कहीं और भर्ती कराना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...