पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आमजन को आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में समुदाय स्तर पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उप केंद्र (एचडब्लूसी) बनाए गए हैं। सभी एपीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से स्थानीय लोगों को मिलने वाले चिकित्सकीय सहायता का मूल्यांकन करते हुए लोगों को ज्यादा सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक जीएमसीएच पारा मेडिकल भवन पूर्णिया में आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आसानी से चिकित्...