अमरोहा, अगस्त 14 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव रूपा नांगल में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर से चोरों ने इन्वर्टर-बैटरे व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई। यहां तैनात कर्मचारी शाहनवाज अहमद ने बताया कि जब वह सुबह आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा था। इन्वर्टर व बैटरे मौके से गायब थे। चोरी की सूचना पुलिस दे दी गई है। करीब 50 हजारा रुपये का सामान चोरी होने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...