इटावा औरैया, जुलाई 17 -- इटावा, संवाददाता। चकरनगर क्षेत्र के गांव बिहार में लोगों के इलाज के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया है लेकिन यहां की हालत खराब है । इसके चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हैं। सफाई भी नहीं होती और यहां कोई कर्मचारी भी नहीं आता। आरोग्य मंदिर इसलिए बनाया गया था कि आसपास के लोग बीमार होने की स्थिति में यहां इलाज कर सके। लेकिन इसकी सिर्फ इमारत बनी है । यहां कोई कर्मचारी बैठता नहीं है। इमारत की साफ सफाई भी नहीं है जिसके कारण चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हैं। आरोग्य मंदिर में अवस्थाओं के कारण लोग वहां नहीं जाते बल्कि निजी डॉक्टरों से अपना इलाज कर रहे हैं। यह आरोग्य मंदिर शो पीस बनकर रह गया है। आरोग्य मंदिर बनाए जाने का जो मकसद था वह पूरा नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...