सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कोचेडेगा पंचायत में बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नए भवन का उद्घाटन किया गया। मुखिया शिशिर टोप्पो ने फीता काटकर उदघाटन किया। बताया गया कि नया स्वास्थ्य केंद्र पंचायत के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुखिया ने बताया कि नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी जो कोचेडेगा पंचायत और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...