उरई, अगस्त 29 -- जालौन। संवाददाता जनस्वास्थ्य को नई दिशा देने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ जनसाधारण को उनके घर के समीप ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने जालौन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। ये केंद्र, जो राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत पहलवान बाड़ा और तोपखाना मोहल्लों में स्थापित किए गए हैं, अब शहरी निवासियों को उनके घर के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करेंगे। जनस्वास्थ्य में एक नई सुबह इन आरोग्य मंदिरों के खुलने से जालौन के लोगों को सामान्य बीमारियों के इलाज, प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधाओं की पहुँच को आसान बनाना और जनस्वास्थ्य के स्तर क...