घाटशिला, अगस्त 11 -- घाटशिला। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनबेड़ा में एमक्यूएएस क्वालिटी सर्टिफिकेशन का राष्ट्रीय स्तर का असेसमेंट किया गया। इसमें मेरठ के मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल और कटक के उपाधीक्षक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण किया गया। इसमें उनके द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ शैलजा खलखो, एएनएम बिना कुमारी, सोम प्रिया महतो के द्वारा संस्थान में होने वाले सभी सेवा जैसा टीकाकरण, ओपीडी सेवा, दवा की उपस्थिति, मरीजों का देखभाल एवं अन्य सेवा का जांच किया गया। इस असेसमेंट में डॉ. राजेंद्र नाथ सोरेन, बीपीएम मयंक सिंह, बीएएम सुशील कुमार दीप, घाटशिला के सभी सीएचओ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...