साहिबगंज, जुलाई 18 -- बोरियो। एन्क्वास की सेंट्रल टीम ने शुक्रवार को सीएचसी के अंर्तगत आयुष्मान आरोग्य केंद्र बरमसिया में मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का वर्चुवल ऑनलाइन मूल्यांकन किया। टीम ने केंद्र में पदस्थापित सीएचओ मालोती हांसदा से ऑनलाइन आयुष्मान केंद्र की ओपीडी, वेस्ट मैनेजमेंट, औषधि वितरण केंद्र, केंद्र के चारों ओर लगाई गई बागवानी, पेयजल सुविधा, साफ-सफाई, योगा स्थल, स्वच्छता, शिकायत पेटी, टेली मेडिसिन, ओपीडी समयसारिणी, ड्रेसिंग कक्ष सहित 26-27 बिंदुओं का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन में खरा उतरने पर आयुष्मान केंद्र को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार, बीपीएम विष्णु भगत, डीपीएम हेना वर्णवाल, केंद्र की सीएचओ मालोती हांसदा, पोआल की सीएचओ वर्तिला तिर्की, रानी बथान की सीएचओ सुम...