हरिद्वार, फरवरी 25 -- उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वद्यालय के ऋषिकुल परिसर में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बीस मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा। राज्यपाल के हाथों मेडल पाकर विवि के छात्र-छात्राएं उत्साहित और खुश नजर आए। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरुमीत सिंह ने कहा कि आयुर्वेद विश्व को भारत की अमूल्य देन है। आयुर्वेद पर सोच-समझकर हमले हुए और आयुर्वेद को ऊपर आने नहीं दिया तथा नीचा दिखाने की कौशिश की गई है। गुरुनानक देव के एकम के सिद्धान्त पर चलकर एक दूसरे का हौंसला अफजाई कर सभी चुनौतियों का सामना करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...