लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ। आयुर्वेद फार्मासिस्ट भर्ती न होने से नाराज फार्मासिस्टों ने मंगलवार को जवाहर भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोगों के अनुसार इन पदों की भर्ती के लिए मामला कोर्ट में चल रहा है। 40 से अधिक तारीखें पड़ने के बावजूद इस मामले का कोई नतीजा नहीं निकल सका। ठोस पैरवी और तबादल के चलते फैसला नहीं आ पा रहा है। इससे हम लोग परेशान हो चुके हैं। इसी का विरोधको प्रदर्शन किया गया। साथ ही निदेशक आयुर्वेद सेवाएं, उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...