एटा, सितम्बर 24 -- बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डीपी सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें। शिक्षा सलाहाकार ने स्पष्ट किया कि प्रदेश, राष्ट्र का विकास केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं आंका जाना चाहिए। बल्कि हमें सांस्कृतिक विकास की दिशा में भी ठोस प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक दूरदर्शी दस्तावेज है। समाधान केवल विश्व स्तरीय शिक्षा से ही संभव है। ऐसे में शिक्षकों, शिक्षा विभाग अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने मुख्यमंत्री के शिक्षा स...