रुडकी, नवम्बर 10 -- क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में बीएएमएस के नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसके साथ ही 15 दिवसीय ट्रांजिसनल कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जो छात्रों को आयुर्वेद शिक्षा की मूल भावना से संस्थान की कार्य संस्कृति एवं चिकित्सा विज्ञान के आदर्शो से परिचित कराएगा। इस अवसर पर डॉ चारु शर्मा, डॉ रंजीत सिंह, संजय सैनी, डॉ रजनीकांत, डॉ शैरोन प्रभाकर, डॉ त्रिवेणी शास्त्री, डॉ अंकित त्यागी, डॉ अपेक्षा गौतम, डॉ आदित्य भारद्वाज, डॉ गार्गी वर्मा, डॉ चारुल सैनी, डॉ सौरभ कुमार, डॉ मयंक बिश्नोई, डॉ भूमि सोनी, डॉ आशीष कांडपाल, डॉ प्रियंका शर्मा, डॉ प्राची पाटनी, डॉ हिमाद्री, डॉ पूजा भण्डारी, डॉ अदिति यादव, डॉ उर्वि कौशिक, डॉ रचना बर्थवाल, डॉ अभिषेक पाण्डेय, डॉ हर्षा मोहन सिंह, दीपक कुमार, ...