गंगापार, सितम्बर 17 -- आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, हंडिया, द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को विकास खंड के ग्राम सभा रिखीपुर में किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.मनोज कुमार सिंह के देख में आयोजित इस शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अवनीश पाण्डेय एवं चिकित्साधिकारी डा.सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी। मधुमेह के रोगियों का निःशुल्क ब्लड शुगर जाँच करते हुए उचित खान पान की सलाह दी गयी। शिविर में ग्राम प्रधान पंकज यादव, सुनील कुमार पाण्डेय, रामलाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...