हाथरस, सितम्बर 16 -- एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में प्रेम रघु आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के द्वारा 10 वां आयुर्वेद दिवस के तहत सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार 10 वां आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर को मनाया जा रहा है जिसके तहत सप्ताहिक कार्यक्रम किये जा रहे है जिसकी थीम 'आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए पर आधारित सोमवार को संस्थान प्रेम रघु आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के द्वारा एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज, हाथरस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या का पालन करना है तथा खान-पान की विचार धारा को बदलना है और अपने आप को केसे स्वस्थ रखना है व अनेकों बिमारीयों स...