लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान में प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार मौर्य समेत अन्य ने 101 पौधे लगाए। अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि खास बात यह रही कि अस्पताल में प्राचार्य के साथ दूसरे डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्ट, छात्रों ने अभियान के तहत औषधीय पौधे भी रोपे, जो कि आगे चलकर दवा के रूप में भी काम आ सकते हैं। प्राचार्य डॉ. दिनेश ने कहा कि आज के प्रदूषित वायुमंडल में पौधरोपण से ही मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को पारिस्थितिकी तंत्र बचाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...