वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के सिद्धांत दर्शन विभाग में शनिवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। शिक्षा मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पहल पर काशी तमिल संगम 3.0 के तहत इसका आयोजन हुआ। उद्घाटन आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की महत्ता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो. पीके गोस्वामी ने आयुर्वेद और सिद्ध चिकित्सा पद्धिति में अगस्त्य ऋषि के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी में चेन्नई के राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान से डॉ. के. वेनिला, डॉ. गायत्री आर, और डॉ. बी. अनबरशन ने व्याख्यान दिए। आयुष मंत्रालय के केंद्रीय सिद्ध परिषद, नई दिल्ली से डॉ. ए. राजेंद्र कुमार ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...