बलिया, अगस्त 18 -- बलिया, संवाददाता। जिले के आयुर्वेद, यूनानी अस्पतालों पर दवाओं की बेहद कमी है। विभागीय लोगों की मानें तो आयुष मिशन की दवाएं पिछले कई महीनों से आई ही नहीं है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्थानीय स्तर पर खरीदी गई दवाएं डॉक्टर मरीजों को लिखने को मजबूर हैं। वर्तमान में बरसात के मौसम में तेजी से वायरल बीमारियां फैल रही हैं, जिससे अस्पताल पर सर्दी-जुखाम, खांसी, जोड़ों के दर्द समेत पिलिया आदि के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस समय दवाओं की कमी से मरीज परेशान हैं। सक्षम मरीज तो बाहर से दवाएं खरीद ले रहे हैं। लेकिन हाशिए और मध्यमवर्गीय लोग अस्पताल की दवाएं लेने को लाचार हैं। इससे उनका मर्ज ठीक नहीं हो पा रहा है। शहर स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर पुरुष चिकित्सक का पद महीनों से रिक्त है। वहीं फिलहाल शीतोल्पादि चूर्ण, वसा...