अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दसवें आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को आयुर्वेद जागरूकता रैली निकाली गई। कोल विधायक अनिल पाराशर ने सुभाष चौक स्थित से रैली का शुभारंभ किया। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। इस रैली में आयुष विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल हुए। प्रतिभागियों ने 'आयुर्वेद अपनाओ, स्वास्थ्य पाओ और 'योग व आयुर्वेद से बने जीवन स्वस्थ और समृद्ध जैसे नारे लगाए। जगह-जगह लोगों को रोककर आयुर्वेद की उपयोगिता और जीवनशैली में उसके महत्व के बारे में जागरूक किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन व वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जो 'स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम, आतुरस्य व...