साहिबगंज, मई 5 -- साहिबगंज। शहर के स्टेडियम रोड में रविवार को एक हेल्थ सेंटर का उद्घाटन सेवानिवृत लोको निरीक्षक अमर नाथ यादव व सेवानिवृत लोको पायलट चंद्रशेखर यादव ने फीता काट कर किया। ही दुर्गावती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अंजली कुमारी ने बताया की यहां आयुर्वेद से लोगों का इलाज व दवा उपलब्ध होगी। सभी प्रकार के आयुर्वेदिक दवाएं जैसे,लीवर केयर,डायबिटीज केयर,पेट की पथरी,आर्थो केयर,पाइल्स केयर,एसिडिटी केयर,ग्रीन टी,कैल्शियम आदि दवाएं उपलब्ध है.कहा की लीवर केयर,डायबिटीज केयर,पेट की पथरी,आर्थो केयर,पाइल्स केयर,एसिडिटी केयर,ग्रीन टी,कैल्शियम आदि दवा रहेगी। मौके पर सुरेश यादव, एसबीआई के प्रशांत भारती, रेलवे एसएसई रूपेश कुमार, अमलेश यादव,मनीष यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...