कानपुर, मई 19 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में 100 से अधिक लोगों को नशामुक्त कराया गया। वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने कहा कि छह माह के अभियान में 100 से अधिक लोग आयुर्वेदिक औषधि का प्रयोग कर नशा मुक्त हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रभावित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर वर्तमान में परिवार की दिनचर्या और परिस्थितियों पर चर्चा की। महिलाओं ने बताया कि अब घर-परिवार में अच्छा माहौल बन रहा है और धीरे-धीरे खुशियां लौट रही हैं। सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के डॉ. अजय कुमार यादव ने विवि के हर्बल गार्डेन में लगे अलग-अलग पौधों के माध्यम से औषधि को तैयार किया। यह औषधि हेल्थ साइंस विभाग की ओपीडी में नशे में लिप्त लोगों को नि:शुल्क वितरित की गई थी। इस मौके प...