बांदा, जनवरी 5 -- -संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने निस्तारित किए पांच मामले पैलानी संवाददाता। जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में आयुक्त व डीआईजी ने पहुंचकर फरियादियों की समस्यायें सुनी। वहीं जिलाधिकारी ने साल के पहले दिवस पर बबेरू पहुंचकर मामलों को सुना और पांच का मौके पर निस्तारण किया। सदर तहसील में आयुक्त अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस ने पहुंचकर फरियादियों की समस्यायें सुनी। इसके बाद वह एसडीएम नमन मेहता व तहसीलदार विकास पांडेय को निर्देशित कर अन्य तहसील को रवाना हो गए। बबेरू तहसील पहुंची जिलाधिकारी जे.रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के सम्मुख लगभग 104 मामले आए। मौके पर पांच मामले का निस्तारण किया गया। शेष मामले समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के निर्देश दिए। दिवस में राजस्व के 72, पुलिस विभाग 16, विक...