दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। आयुक्त कार्यालय में शनिवार को दरभंगा प्रमंडल की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने किया। इस वेबसाइट के माध्यम से आम जनता को बिहार लोक शिकायत निवारण से संबंधित जानकारी, आयुक्त न्यायालय की सूचना प्रणाली, आरटीआई से संबंधित सूचनाएं, निर्वाचन से जुड़ी जानकारी तथा आयुक्त कार्यालय से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां सुलभ होंगी। आयुक्त ने इस वेबसाइट को लांच करने में लगे कर्मियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त के सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आयुक्त का कार्यकाल अपेक्षाकृत अल्प रहा, लेकिन इस अवधि में उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, मानवीय संवेदना एवं अनुकरणीय कार्यशैली की जो अमिट छाप छोड़ी है, वह लंबे समय तक स्मरणीय रहेगी। अपने...