रांची, जून 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। दक्षिणी छोटानागपुर, प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने नव नियुक्त कुलपति का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में बेहतरीन कार्य करने का भरोसा दिलाया। प्रभारी कुलपति ने सभी शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया और विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। शिक्षकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतरीन भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...