दरभंगा, जुलाई 4 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर गुरुवार को कुशेश्वरस्थान पहुंचे और बाबा कुशेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाते हुए पूजा करवायी। श्री कौशल ने कुशेश्वरनाथ महादेव से दरभंगा जिले की सुख-समृद्धि और अमन-चैन के साथ ही निजी जीवन की कुशलता का आशीर्वाद मांगा। पूजा-अर्चना के बाद कुछ देर के लिए न्यास कार्यालय में बैठकर अधिकारियों के साथ आगामी श्रावणी मेले की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज को कई आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले आयुक्त को न्यास समिति एवं पंडा समाज की ओर से पाग, चादर और पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर एसडीओ शशांक राज, पूर्वी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सी...