पौड़ी, सितम्बर 5 -- टीला के जिला पंचायत सदस्य ने आयुक्त गढ़वाल से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बताई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को जल्द हल करने की मांग उठाई। टीला के जिला पंचायत सदस्य डा. शिवचरण नौडियाल ने आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की। बताया कि खंड तल्ला से तीन किमी पूर्व स्थित राजकीय राज्य मार्ग पर लगातार भू धंसाव हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने थलीसैंण ब्लाक के कांडा गांव के नीचे भू-धंसाव व कांडा गदेरे से घंडियाली बरतोली मोटरमार्ग के संरेखण परिवर्तन की समस्या भी बताई। डॉ नौडियाल ने बताया कि इस भू-धंसाव के चलते सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग भी उठाई।

हिंदी हिन्दुस...