दरभंगा, अप्रैल 6 -- पटना/दरभंगा। दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त के पटना स्थित निजी आवास से उनके अंगरक्षक की पस्टिल, मैगजीन और 35 चक्र गोलियां चोरी हो गईं। यह वारदात 29 मार्च की रात में हुई। उस समय अंगरक्षक गार्ड रूम में चालक के साथ सोया था। इसको लेकर पीड़ित ने पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस चोरी करने वाले बदमाश की पहचान करने में जुटी है। दरअसल, पश्चिम चंपारण के बगहा थाना इलाके के रतनमाला गांव निवासी आदत्यि कुमार समस्तीपुर जिला बल में सिपाही के पद पर नियुक्त है। वर्तमान में वह दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त के अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। वह बराबर आयुक्त के साथ उनके पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित निजी आवास पर आते-जाते रहते हैं। आदत्यि ने आवेदन में कहा है कि वह 27 मार्च को उनके परिवार के साथ पटना आया था और चार-पांच दिनों तक परिवार के सा...