बगहा, सितम्बर 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम के विभिन्न वार्डों में फर्जी सफाई कर्मियों के कुलसी के बाद से नगर आयुक्त ने अब विभिन्न वार्डों में जांच शुरू कर दी है। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया और उप मेयर गायत्री देवी ने फर्जी सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद बुधवार को नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में साफ सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निगम को प्राप्त शिकायत के आलोक में वार्ड संख्या 34 और 35 का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वार्ड संख्या 34 में 02 एवं वार्ड संख्या 35 में 03 सफाईकर्मी सफाई कार्य न करते हुए कोई अन्य कार्य करते हुए पाए गए। नगर आयुक्त के द्वारा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। साथ ही संबंधित वार्ड जमादार को स्पष्टीकरण करने क...