फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेड़ी स्व.इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही गोष्ठी के माध्यम से उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करने के साथ ही उन्हे देश का स्वाभिमान व अभिमान बताया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी ने देश को विश्व पटल पर मजबूती प्रदान करने के साथ ही स्वाभिमान और देश को एक सूत्र में पिरोऐ रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। उन्होंने हमेशा लोकतंत्र को सर्वोपरी रखा, इमरजेंसी के बाद भी उन्होंने अपनी हार स्वीकार नहीं की। जिसके चलते वर्तमान पीएम को उनसे सीख लेनी चाहिए। देवी प्रकाश दुबे ने कहा कि इस समय देशवासी आयरन लेडी को याद कर रहे हैं। कहा कि इस समय लोकतंत्र के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखकर हर कोई आजिज हो चुका...