मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में आज आयरन और फोलिक एसिड टैबलेट का वितरण बच्चों को मध्यान भोजन के बाद किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि यह आयरन टेबलेट से बच्चों में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का निर्माण होता है, इसलिए इस टैबलेट को जरूर खाना चाहिए। इस अवसर पर रूबी सहायक अध्यापक, सपना, बाबर एवं छात्र-छात्राएं जमना, वार्तिक, सुमित,अक्सा, मेहरीन, गुनगुन, गुननाज, मंतशा, राधिका, प्रियांशी अंबेडकर, आरुषिका, वर्षना, अदीबा, दुर्गा , वंशिका, लक्ष्मी, फ़्लक़,सुहाना, सोफिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...