घाटशिला, फरवरी 3 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ पुलिस ने शनिवार की देररात रात को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के भैरोपुर मौजा के रेलवे साइडिंग यार्ड से रेलवे द्वारा जब्त आयरन ओर को लोड कर ले जा रहे 16 चक्का ट्रेलर को जब्त कर थाने ले आई। दोनों वाहन के चालक संजय और चिंटू यादव ने बताया आयरन ओर को लोड कर जामदा ले जाना था। यह आयरन ओर रेलवे का है और इसका रेलवे ने ऑक्सन किया है। ऐसा ट्रांसपोर्टर ने बताया और हम लोग ट्रांसपोर्टर के माध्यम से परिवहन कर ले जा रहे हैं। दोनों वाहन जमशेदपुर की है। पुलिस जब्त आयरन ओर की गाड़ी को थाने ले आई है और पुराने रिकॉर्ड को खांगाल रही है। रेलवे, ट्रांसपोर्ट विभाग, खनन विभाग एवं कोर्ट से भी संपर्क कर वस्तु स्थिति का पता लग रही है। जब्त वाहन और चालक धालभूमगढ़ थाने में हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिं...