रांची, फरवरी 21 -- रांची, संवाददाता। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मेंबर्स इन प्रैक्टिस कमिटी और रांची शाखा ने शुक्रवार को प्रत्यक्ष कर और जीएसटी विषय पर सेमिनार किया। मौके पर सीए डॉ गिरीश आहूजा ने कहा कि बजट के जरिये केंद्र ने मध्यम वर्ग के साथ सभी वर्गों को प्रत्यक्ष कर में छूट से लाभ पहुंचाया है। बताया कि 12 लाख तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगेगा और वेतनभोगियों को 12.75 लाख तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। क्योंकि 75,000 की मानक कटौती लागू होगी। सेमिनार के दूसरे सत्र में जीएसटी पर ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट विषय पर सीए आंचल कपूर ने जानकारी दी। मौके पर रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला, शाखा के सचिव सीए हरेंदर, रीजनल कौंसिल सदस्य सीए मनीषा बियानी, सीए उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया आदि मौजू...