प्रयागराज, मई 20 -- बड़े मंगल पर आयकर भवन में भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती और प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयकर परिसर स्थित हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और भोग अर्पण से हुई। प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने बुढ़वा मंगल की धार्मिक मान्यताओं का उल्लेख करते हुए बताया कि त्रेता युग में इसी दिन हनुमानजी का श्रीराम से प्रथम मिलन हुआ था। वहीं, महाभारत काल की कथा के अनुसार हनुमानजी ने वृद्ध वानर का रूप धरकर भीम का अहंकार चूर किया था। इसी कारण ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहा जाता है। इस आयोजन में आयकर विभाग के अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार मेहता, अरूप कुमार ...