हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग आयकर विभाग रांची के द्वारा जिला अवर निबंधक हजारीबाग के कार्यालय में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयकर विभाग राँची के आयकर अधिकारी अजित के द्वारा जिला अवर निबंधक एवं उनके कार्यालय की एसएफटी स्टेटमेंट दाखिल करने की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही साथ इस बात पर भी जोर दिया गया कि आयकर विभाग के पोर्टल पर स्वच्छ एवं त्रुटिरहित डाटा अपलोड किया जाए। निर्दिष्ट वित्तीय लेनदेन विवरण को तय समय अवधि में अपलोड करने पर जोर दिया गया तथा अचल सम्पति के क्रेता एवं विक्रेता की पैन एवं इसका भेलिडेशन, लेन देन की राशि, तारीख एवं भुगतान का माध्यम सहित पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में डम्मी फाइलिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल कर एसऍफ़टी फाइलिंग पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित ...