हल्द्वानी, मार्च 11 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग देहरादून की ओर से मंगलवार को वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में व्यापारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें वित्तीय लेनदेन को लेकर चर्चा की गई। इसमें हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, सितारगंज के करदाताओं व व्यापारियों ने हिस्सा लिया। आयकर निदेशक कानपुर राकेश कुमार गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि वर्तमान में वित्तीय लेनदेन की विवरणी का काफी महत्व बढ़ गया है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इससे कर चोरी की संभावना कम रहती हैं। आयकर अधिकारी देहरादून विपिन भट्ट, अध्यक्ष शर्राफा स्वर्णकार समिति राजेश अग्रवाल, घनश्याम रस्तोगी, नवीन वर्मा, विपिन गुप्ता, रोहित नौला, कृष्णासत्य बाली, अशोक बंसल, अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन संजय पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...