बदायूं, जून 12 -- प्रधान आयकर आयुक्त बरेली राधेश्याम के निर्देशानुसार आयकर विभाग द्वारा नज कैंपेन के अंर्तगत बेसिक शिक्षा विभाग एवं बीएसएनएल कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयकर अधिकारी अरुण कुमार जायसवाल ने दोनों कार्यालय के कर्मचारियों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जीजीसी के तहत किए जाने वाले गलत व फर्जी कटौती दावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी कर्मचारियों से कहा गया कि स्वंय द्वारा व अधीन कर्मचारियों द्वारा किए गए कटौती के दावों की समीक्षा करें। यदि कोई त्रुटि पूर्ण दावा किया गया हो, तो समय रहते अपना आयकर रिटर्न संशोधित या अपडेट करें। जिससे कार्रवाई से बचा जा सके। इस अवसर पर बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी जेनिथ कांत व बीएसएनएल के जीएम नवनीत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...