नई दिल्ली, जुलाई 13 -- प्रत्यक्ष कर व्यवस्था और उससे जुड़े डिजिटल सुधारों के चलते आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़े बताते हैं कि बीते 10 वर्षों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों की संख्या में 133 फीसदी का उछाल आया है। वर्ष 2013 में देश भर में 3.8 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे, जिनकी संख्या वर्ष 2024 में बढ़कर 8.89 करोड़ पहुंच गई है। इसी तरह से रिफंड में 474 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो बीते 10 वर्षों के दौरान 83,008 करोड़ से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4,76,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 274 फीसदी बढ़ा है जो 7,21,604 करोड़ से बढ़कर 27,02,974 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि डिजिटल सुधार की वजह से जहां रिटर्न दाखिल करने की सेवा बेहतर...