सोनभद्र, जुलाई 16 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की एक महत्वपूर्ण बैठक कर आयकर रिटर्न दाखिल करने के प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया और बढ़ते फर्जी रिफंड दावों पर चर्चा करना रहा। बैठक में यह जानकारी साझा की गई कि गैर-ऑडिट वर्ग के करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी हुई अंतिम तिथि अब 15 सितम्बर निर्धारित की गई है। बैठक में हाल ही में जारी हुए नवीनतम आयकर रिटर्न फॉर्मों की जटिलताओं और पेशे से जुड़े अन्य हालिया परिवर्तनों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विशेष रूप से आयकर विभाग द्वारा फर्जी रिफंड दावों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियानों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान मौजूद लोगों ने ...