एटा, दिसम्बर 30 -- महानमई के इंद्रप्रताप सिंह ने आयकर निरीक्षक बनकर जिले का नाम रोशन किया है। राजवीर सिंह के छोटे बेटे इन्द्र प्रताप सिंह का सीजीएल 2024 के तहत आयकर विभाग मे आयकर निरीक्षक पद पर चयन हुआ है। पिता ने बताया की इन्द्र प्रताप सिंह और उसके बड़े भाई सत्येंद्र प्रताप सिंह की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर एटा मे हुई है। दो वर्ष पूर्व उनके बड़े बेटे सत्येंद्र प्रताप सिंह का चयन विदेश मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी पद पर हुआ था। प्रत्येन्द्र पाल सिंह, विधायक संजीव दिवाकर, चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा, डॉ. आरके गोस्वामी, डॉ. केके भारद्वाज,डॉ. रवेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, अजय प्रताप सिंह, नरेन्द्र दीक्षित, डॉ. श्यामविहारी तिवारी, महेश दत्त शर्मा, हरी बाबू शर्मा, पुष्पेन्द्र तिवारी शुभकामनाएं दी हैं।

ह...