सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर। राशनकार्ड में शामिल किसी भी सदस्य का नाम आयकरदाता की श्रेणी में आया तो कार्ड कट जाएगा। शासन ने ऐसे लोगों के नाम की सूची जारी कर सत्यापन कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। इतना ही नही एक सीजन में एक लाख से अधिक का धान या गेहूं सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचने वाले किसानों का भी कार्ड कट सकता है। जिले में अत्योदय कार्डधारको की संख्या लगभग 80 हजार व पात्र गृहस्थी कार्डधारको की संख्या तीन लाख 30 हजार है। शासन ने राशनकार्डधारको के पात्रता की जांच करने का आदेश जारी किया है। शासन ने आयकर दाता व एक लाख से अधिक धान या गेहूं बेचने पर अपात्र की सूची में नाम शामिल हो जाता है। जिले में पिछले छह माह में लगभग 12 हजार से अधिक कार्डधारको का नाम सामने आया है। कार्ड के मुखिया के साथ जुड़े परिवार में कोई भी सदस्य आयकरदाता मिलने पर का...