झांसी, फरवरी 14 -- झांसी, संवाददाता आयकर विभाग की टीम ने झांसी के एक पान-मसाला कारोबारी के प्रतिष्ठान में छापेमारी की कार्रवाई की। बुधवार सुबह कानपुर में पान मसाला समूह एसएनके व इनसे जुड़े कारोबारियों के यहां छापेमारी हुई। इसमें झांसी, कानपुर, बरेली, कन्नौज, दिल्ली, मुम्बई, नोयडा सहित देश में 45 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई। सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों को सूचना थी कि इन ठिकानों पर टैक्स चोरी, अरबों की सम्पत्ति, बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य मिल सकते हैं। हालांकि आयकर अफसरों ने स्पष्ट नहीं किया है कि अब तक इसके साक्ष्य मिले है या नहीं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह आगरा व झांसी आयकर टीम ने सुभाष गंज निवासी विष्णु गुप्ता के घर व गोदाम में छापामारी की। लेकिन विष्णु गुप्ता के ना मौजूदगी में टीम गोदाम के बाह...