दरभंगा, जून 7 -- लहेरियासराय। डिप्टी मेयर नाजिया हसन की ओर से आरएसएस के बारे में की गयी टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार की शाम पांच बजे कुछ संगठनों की ओर से मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की गयी थी। प्रशासन के मना करने के बाद भी जुलूस निकालने के क्रम में कुछ लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। इसमें कई लोग घायल होकर डीएमसीएच पहुंचे। सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी ने शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मुझे पत्र व फोन से सूचित किया कि वे लोग शाम पांच बजे आयकर चौक से मशाल जुलूस निकालना चाह रहे हैं। हमने उन्हें पत्र व फोन से सूचना दी कि बकरीद के कारण प्रशासन विधि व्यवस्था में लगा है, इसलिए आप लोग जुलूस न निकालें, पर वे नहीं माने। मशाल जुलूस निकालने की तैयारी की सूचना पर हम आयकर चौराहे पर पहुंचे। हमने उन्हें जुलूस न...