वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने कहा कि कर चोरी पकड़ने में नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) महत्वपूर्ण बनता जा रहा है। गुरुवार को पाण्डेयपुर स्थित एक होटल में कर सलाहकारों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि आंकड़ों के आकलन (डाटा एनालिसिस) में एआई से सहायता मिल रही है। आय की गणना करना आसान हुआ है तो टैक्स चोरी को पकड़ने में काफी मदद मिल रही है। रवि अग्रवाल ने कहा कि नये आयकर अधिनियम 2025 में करदाताओं के लिए कई सहूलियतें मिली हैं। सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा कि आयकर विभाग अब मैनुअल सिस्टम से टेक्नोलॉजी आधारित नयी व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। जिसका उद्देश्य पारदर्शिता एवं दक्षता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि किसी पर दोषारोपण करने के ब...