बगहा, सितम्बर 17 -- बेतिया। आयकर चोरी रोकने के लिए आयकर विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग काफी सक्रिय है। 2 दिन पहले जिला अवर निबंधन कार्यालय बेतिया में आयकर विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों ने जमीन के दस्तावेजों की जांच की थी। और सारे रिकॉर्ड को अपने साथ ले गई थी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि 10 लाख से ज्यादा मूल्यांकन के जमीन की रजिस्ट्री में पैन कार्ड की अनदेखी की जा रही है। जमीन रजिस्ट्री के दौरान जो पैन नंबर क्रेता के द्वारा दिया गया है। उसमें से 90 फीसदी गलत नंबर है। जिसके कारण विभाग को करोड़ों रुपए राज्यों की क्षति हो रही है। विभागीय अधिकारियों ने इन सभी दस्तावेजों के क्रेता और विक...