रांची, फरवरी 28 -- रांची, संवाददाता। आयकर विभाग का सर्वे शुक्रवार को भी रांची में तीन ठिकानों पर जारी रहा। इस दौरान आयकर के अधिकारी कागजातों की जांच में जुटे रहे। गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को रांची में लालपुर सहित कुल छह ठिकानों पर सर्वे के लिए आयकर की टीम पहुंची थी। आयकर सूत्रों के अनुसार, इसमें लालपुर स्थित फूड प्रोडक्ट्स पैकेजिंग कंपनी के पांच परिसर सहित एक अन्य शामिल था। गौरतलब है कि कर चोरी को लेकर ही आयकर विभाग की टीम इन ठिकानों पर सर्वे के लिए पहुंची थी। इस दौरान आयकर की टीम बही-खाते की जांच के साथ लेनदेन के अंकित ब्योरों की जांच की। हालांकि, आयकर सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम तक अभी जगह सर्वे कर टीम वापस आ गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...