रांची, जुलाई 8 -- रांची, संवाददाता। आयकर विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय टैक्सपेयर हब का बुधवार को शुभारंभ होगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन रांची क्लब में आयोजित किया गया है, जो 11 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड-बिहार के प्रिंसिपल सीसीआईटी जयंत मिश्रा रहेंगे। इसके अलावा डीजी इंवेस्टिगेशन पटना व सीसीआईटी रांची रंजन कुमार उपस्थित भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही अतिथि वक्ता के तौर पर डीजीआईटी इंवेस्टिगेशन योगेश कुमार वर्मा बोगस रिफंड क्लेम और वॉलेंटरी रेक्टिफिकेशन ऑफ रिर्टन स्टेकहोल्डर्स और प्रोफेशनल्स को संबोधित करेंगे। वहीं, कार्यक्रम में नए आयकर बिल, टीडीएस, आयकर रिटर्न पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही आम करदाताओं से सीधा संवाद भी किया जाएगा। बता दें कि आयकर विभाग की ओर से 'टैक्सपेयर हब कार्यक्रम बिहार और झारखंड...