प्रयागराज, सितम्बर 19 -- आयकर विभाग 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवारा मना रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधान आयकर आयुक्‍त मानस मेहरोत्रा ने स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आयकर कार्यालय से निकलकर सिविल लाइंस होते हुए वापस आयकर कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान अपर आयकर आयुक्‍त शिव कुमार राय, अपर आयकर आयुक्‍त अतुल कुमार पांडेय, सहायक आयकर आयुक्‍त एलपीबिसेन, आयकर अधिकारी अरूप कुमार मुखर्जी, नंदन कुमार सोनकर, रवि कुमार मेहता, बलराम प्रजापति, योगेश्‍वर राय, रेशमा, पूनम प्रसाद, आयकर निरीक्षक ओपी बरमानी , ज्ञानेन्‍द्र कुमार श्रीवास्तव, रविन्‍द्र कुमार गौर, श्रेयांक आनन्‍द‍, धर्मेन्‍द कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...